उत्तर प्रदेश के स्पेशल ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। सीमा हैदर हिंदुस्तानी शख्स सचिन मीणा से प्यार करने के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रही है। उत्तर प्रदेश ATS उससे पूछताछ कर रही है और हर रोज इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं।
सीमा हैदर पर लगातार पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। प्रशांत कुमार ने कहा, हमारी कोई टीम जांच करने नेपाल नहीं जा रही है। सीमा हैदर से लगातार पूछताछ चल रही है। सभी एजेंसियां अपना-अपना काम कर रही हैं। ये मामला दो देशों से जुड़ा हुआ है। जब तक साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी कहना उचित नहीं है। इससे पहले सीमा हैदर को लेकर जांच एजेंसियों को बड़ा सबूत मिला है। सीमा को भारत में प्रवेश के लिए किसी तीसरे ने मदद की है। सीमा को भारतीय परिधान पहनाकर प्रवेश कराया गया। खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आशंका है कि सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना कि बाहर के देश की महिला और इस मेकओवर में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेस अप किया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत नेपाल सीमा पार करने में करती हैं।
News18 हिंदी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस सीमा हैदर को वापस उसके देश भेजने की तैयारी कर रही है. प्रशांत कुमार ने बताया, ‘इस मामले में सीमा जेल जा चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. आगे की कार्रवाई जारी है. उसे बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है.’ पत्रकारों की तरफ से इसपर पूछा गया कि क्या सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट किया जाएगा. इसपर उन्होंने कहा, ‘इसके लिए पहले से कानून तय है. उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
612,844 total views