होम » बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई का विरोध, पुलिस जवानों ने ‘खाकी का भी मान तो है ना’ की डीपी लगाई

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई का विरोध, पुलिस जवानों ने ‘खाकी का भी मान तो है ना’ की डीपी लगाई

पुलिस ने बजरंग दल पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया था। इस लाठीचार्ज कांड ने तूल पकड़ लिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। एडीजी विपिन माहेश्वरी ने दो दिन इंदौर में रहकर जांच पूरी की। पलासिया थाने पर बजरंग दल पदाधिकारियों पर हुए लाठी।चार्ज की जांच जारी है। इस मामले में पहले दो अफसरों को हटाया जा चुका है। कुछ अन्य अफसरों केे खिलाफ विभाग द्वारा एक्शन लिए जाने की सुगबुगाहट के बाद पुलिसकर्मियों ने भी सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरु कर दिया है।

कई पुलिस जवानों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस, डीपी बदल ली। जिस पर लिखा है-खाकी का भी मान तो है न

15 जून को पलासिया थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ दिए था। दरअसल ज्ञापन देने आए कार्यकर्ता अचानक उग्र हो गए थे और उन्होंने सड़क पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी सख्त रवैया अपनाया और लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है।

पुलिस ने बजरंग दल पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया था। इस लाठीचार्ज कांड ने तूल पकड़ लिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। एडीजी विपिन माहेश्वरी ने दो दिन इंदौर में रहकर जांच पूरी की। वे अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे।

पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल

लाठीचार्ज कांड की जांच के बीच सोशल मीडिया पर बजरंग दल पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अफसरों के साथ बदसलूकी के वीडियो वायरल हुए थे। उसके बाद अब पुलिस जवानों ने खाकी का भी मान तो है न की डीपी लगाकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर दिया है,ताकि लाठीचार्ज कांड में अन्य अफसर न नपे। अभी तक दो अफसरों को इस मामले में हटाया जा चुका है।

 450,877 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *