विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव में केवल सर्वे के आधार पर दिया जाएगा टिकट
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार है। किस विधानसभा सीट से कौन उम्मीदवार होगा इसके लिए कई स्तर पर सर्वे किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उम्मीदवारों के सिलेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कमलनाथ ने कहा कि कोई भी दावेदार ये नहीं कहता है कि वो हारने वाला है। सभी जीत का दावा करते हैं। लेकिन इसके लिए पार्टी कई स्तर पर सर्वे कर रही है। सर्वे में जिस नेता को जनता चाहती है उसे ही टिकट दिया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी एक स्वतंत्र सर्वे करा रही है।
कमलनाथ ने कहा कि इस सर्वे से राज्य में पार्टी को उम्मीदवारों के चयन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत कांग्रेस स्थानीय लोगों की राय को ज्यादा महत्व देगी। कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि इस बार टिकट किसी की सफारिश में नहीं मिलेगा। टिकट लेना जनता के सर्वे के आधार पर ही मिलेगा।
टिकट का फॉर्म्युला तैयार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट वितरण पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘इस चुनाव के लिए टिकट का फॉर्म्युला तैयार है। टिकट के लिए तेरा-मेरा नहीं चलेगा। सर्वे एवं स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकट तय किए जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्र सर्वेक्षण कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) भी अपने स्तर पर एक सर्वेक्षण कर रही है। इसमें हम स्थानीय लोगों की राय को महत्व देंगे।
दावेदार कभी नहीं कहता वह हारेगा
कमलनाथ ने कहा कि सर्वे एक तरह का इशारा करता है कि विधानसभा चुनाव में किसे टिकट देना है। उन्होंने कहा कि मेरे पास साढ़े तीन हजार आवेदन आए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी आवेदन आए थे। उन्होंनेकहा कि टिकट वितरण की कोई भी प्रक्रिया आम सहमति के आधार पर पूरी नहीं की जा सकती, क्योंकि चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाला कोई व्यक्ति नहीं कहता कि वह हारने वाला है, सभी दावा करते हैं कि वे जीतने वाले हैं।
382,582 total views