होम » शराब कारोबारी के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी

शराब कारोबारी के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी

इंदौर में शराब कंपनी के एक प्रोपराइटर पर दूसरे शराब ठेकेदार ने पार्टनरशिप के नाम धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया है। दो सालों तक झूठकर रुपए लेने के बाद भी शराब करोबारी ने न पार्टनरशिप डीड बनवाई और ना ही हिस्सेदारी दी। जब शराब ठेकेदार ने अपने रुपए वापस मांगे तो भेजे में गोली मारने की धमकी तक दे डाली। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है।

TI पंकज दीक्षित के मुताबिक बिंदेश पुत्र महेश चौकसे निवासी नंदानगर की शिकायत पर महाकाल लीकर कॉन्ट्रेक्टर एलएलपी के प्रोपराइटर ऋषि पुत्र रमेशचंद राय निवासी ए शेखर प्लेनेट बॉम्बे अस्पताल के पास के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में ऋषि राय की तलाश कर रही है।

बिंदेश ने अपनी एफआईआर में बताया कि महाकाल लीकर कॉन्ट्रेक्टर एलएलपी के प्रोपराइटर ऋषि राय उससे मिला था। उसने कहा कि साल 2020-21 में इंदौर शहर का शराब को लेकर ठेका मिला है और अगर उसमें तुम भागीदार बनना चाहते हो तो रुपए दे दो। ऋषि ने प्रॉफिट शेयर की बात भी की। बिंदेश ने दो बार बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से महाकाल लीकर कॉन्ट्रेक्टर एलएलपी में पैसा लगाया। बिंदेश ने दो बार में 20 और 25 लाख रुपए का आरटीजीएस कंपनी के अकाउंट में किया। इसके बाद कुछ दिन में पार्टनरशिप डीड बन बनवाने की बात कही पर ऋषि टालता रहा। 31 मार्च 2021 को ठेका खत्म होना था उसके एक माह पहले भी बिंदेश ने पैसे मांगे तो ऋषि ने बहाना बनाकर टाल दिया। दूसरी बार का टेंडर भी महाकाल कंपनी को मिलने की बात करते हुए ऋषि ने बिंदेश को पार्टनर बनाने के लिये कहा। लेकिन इसमें भी बिंदेश को पार्टनर नहीं बनाया।सिंडीकेट में हुए गोलीकांड को लेकर दी धौंसबिंदेश ने अपनी एफआईआर में बताया कि दूसरी बार ठेका खत्म होने के बाद उसने अपने रुपए मांगे। ऋषि ने 6 अप्रैल 2022 को धमकाते हुए कहा कि अभी सिंडीकेट के चक्कर में गोलीकांड हुआ है। एक गोली वह उसके भेजे में भी मार देगा। उससे रुपए की मांग ना करे तो ठीक है। मैं कितना बड़ा ठेकेदार हूं पता कर लेना। झांसी में हमारा क्या रहा है। इसके बाद से बिंदेश ने मामले में अधिकारियों को शिकायत की। बिंदेश ने यह भी बताया कि ऋषि ने उसे जान से मारने की कई बार धमकियां भी दी है।

 61,199 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *