होम » चीन में कोरोना की नई लहर और नया वैरिएंट मचा रहा तबाही, अस्पतालों श्मशानों में लगी क़तार… भारत में बढ़ी चिंता

चीन में कोरोना की नई लहर और नया वैरिएंट मचा रहा तबाही, अस्पतालों श्मशानों में लगी क़तार… भारत में बढ़ी चिंता

कोरोनावायरस नए-नए रूप बदलकर लगातार सामने आ रहा है. अब कोविड का नया वैरिएंट JN.1 दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है जिसे लेकर चिंता बढ़ रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि चीन में कोविड से मरने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है और कथित तौर पर वहां के श्मशान शवों से भर गए हैं.

नई दिल्ली: कोविड का नया सब-वैरिएंट जेएन.1 पिछले महीने से दुनिया भर में फैल रहा है. नया वैरिएंट ब्रिटेन, चीन समेत कई देशों में कोविड का प्रमुख स्ट्रेन बन गया है और भारत में इसके बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. जेएन.1 को लेकर भारत की चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि पड़ोसी चीन में इसने तबाही मचानी शुरू कर दी है.ब्रिटिश अखबार डेली स्टार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कोविड के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. कथित तौर पर मरने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि वहां के श्मशानों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है.कोविड के इस नए वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की श्रेणी में रखा है और कहा है, ‘हाल के दिनों में हमने देखा है कि जेएन.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए हैं. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना है. यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हम इसे एक नए वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत करते हैं.’

 77,914 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *