होम » मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़कर चढ़ाए 10 रुपये, फिर दानपात्र से 5 हजार कैश उठा ले गए चोर

मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़कर चढ़ाए 10 रुपये, फिर दानपात्र से 5 हजार कैश उठा ले गए चोर

हरियाणा के रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक हनुमान मंदिर में चोर ने चोरी की. हैरानी की बात यह है कि चोर पहले मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. फिर उसने भगवान को आरती भी दिखाया. इसके बाद हनुमानजी की प्रतिमा के सामने दस रुपये चढ़ाया. फिर उसने वहां रखे दान पात्र में रखे पैसे चुराकर फरार हो गया.

हरियाणा के रेवाड़ी में हनुमानजी के मंदिर से दानपात्र तोड़कर चोरी करने की घटना सामने आई है. चोर ने चोरी से पहले दस मिनट तक हनुमान चालीसा पढ़ा. फिर मंदिर में दीया जलाया और पर्स से निकालकर दस रुपये भी हनुमानजी की प्रतिमा के सामने चढ़ाया.इसके बाद मौका पाकर दान पात्र में रखे 5 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया. पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना धारुहेड़ा कस्बे के विकास नगर स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर की है. यहां रविवार रात दो चोर मंदिर में दाखिल हुए और मंदिर में आकर बैठ गए.

हनुमान चालीसा पढ़ते-पढ़ते दानपात्र का ताला तोड़ा

चोर पहले मंदिर में रखे दानपात्र के पास बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा. इसके बाद चोर ने हाथ जोड़कर दीया जलाया और फिर दस रूपय मंदिर में चढ़ाए. इस दौरान चोर ने हनुमान चालीसा पढ़ते-पढ़ते उसने मौका पाकर पहले दानपात्र का ताला तोड़ दिया.

5 हजार रुपये चोरी करके मंदिर से फरार

इस दौरान मंदिर खुला हुआ था और श्रद्धालुओं का मंदिर में आना-जाना लगा था. जैसे ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद हुआ, तो मौका पाकर चोर दान पात्र में रखे 5 हजार रुपये चोरी करके मंदिर से फरार हो गया. इस घटना से अंजान पुजारी भी मंदिर का कपाट बंद करके चला गया. सोमवार की सुबह जब पुजारी वापिस लौटा, तो दानपात्र का ताला टूटा मिला.

 89,262 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *