होम » इंदौर पुलिस ने 262 लोगों को लौटाए खोए हुए मोबाइल फोन, 50 लाख के आसपास कीमत।

इंदौर पुलिस ने 262 लोगों को लौटाए खोए हुए मोबाइल फोन, 50 लाख के आसपास कीमत।

मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर में स्मार्ट पुलिस ने ऐसा अनोखा काम किया है, जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. इंदौर पुलिस ने लगभग 50 लाख की क़ीमत के खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए हैं।

इंदौर. मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर में पुलिस ने ऐसा अनोखा काम किया है, जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. इंदौर पुलिस ने रैली, जुलूस, या फिर किसी बाजार से खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए हैं. इससे उनके चेहरे की मुस्कान देखते बनती है. पुलिस ने ये मोबाइल कई राज्यों से बरामद किए. इसके बाद सभी फरियादियों को एक साथ बुलाकर उन्हें वापस किए.

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुम हुए मोबाइल को वापस करने के लिए सभी फरियादियों को बुलाया था. पुराना गुम मोबाइल फोन दोबारा हाथ में आते ही उन सभी फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई, जिन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका गुम मोबाइल उन्हें दोबारा मिलेगा. पुलिस ने 262 मोबाइल धारकों को ये गुम मोबाइल लौटाए. इनकी कीमत 50 लाख के आसपास बताई जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर राजेश दंण्डोतिया द्वारा क्राइम ब्रांच को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्दशित किया गया है. उन्होंने बताया कि सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है. गुम मोबाइल फोन, जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे, जिन्हें क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया. कुल 262 मोबाइल फोन जप्त किये गये हैं. इसमें हजारों रुपए की कीमत के मंहगे मोबाइल फोन शामिल हैं. बरामद मोबाइल फोन में 01 आईफोन, 13 वन प्लस, 29 सेमसंग, 49 ओप्पों, 76 वीवों, 39 रेडमी, 43 रियल मी, 01 पोको ,01 हानर, 02 टेक्नो, 01 नोकिया, 02 मोटोरोला, 02 ऑनर, 01 हुआई, 01 गूगल आदि कई कंपनियों के हैं.

सिटीजन कॉप’ एप्लीकेशन में दर्ज शिकायत

ये सभी गुम मोबाइल इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही ‘सिटीजन कॉप’ एप्लीकेशन में प्राप्त शिकायतों के बाद विभिन्न राज्यों से जब्त किए थे. यदि आपका मोबाइल भी कहीं गुम होता है या चोरी होता है तो आप भी ‘सिटीजन कॉप’ एप्लीकेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसे सीधे प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है. यहां प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा, किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत या पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु Report An Incident और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराये जाने हेतु रिपोर्ट लॉस्ट आर्टिकल की सुविधा मुहैया कराई गई है.

रिपोर्ट लॉस्ट आर्टिकल में मोबाइल फोन या अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है. इसमें आवेदक को आनलाइन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने, या नई सिम प्राप्त करने के लिए कर सकता है. इस कार्यप्रणाली की ऑनलाइन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों मे गुम मोबाईल का आवेदन नहीं देना होगा.

 164,643 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *