होम » युवकों ने की पुलिसकर्मियों की पिटाई, टीआई ने सबक सिखाया, वहीं पर निकाला जुलूस

युवकों ने की पुलिसकर्मियों की पिटाई, टीआई ने सबक सिखाया, वहीं पर निकाला जुलूस

इंदौर में एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस बार कार टकराने के विवाद में पुलिसकर्मियों की पिटाई हो गई। बाद में टीआई ने गुंडागर्दी करने वाले युवकों का उसी जगह पर जुलूस निकाला।

भंवरकुआ थाने के सिपाही कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि रात में वह पलासिया क्षेत्र में सिपाही राजेश उपाध्याय, कुलदीप कुमार के साथ वारंट तामील कराने पहुंचे थे। जब वह वापस थाने जा रहे थे तो एक अन्य दूसरी कार से उनकी कार को टक्कर लग गई। इसके बाद कार में सवार युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। हमने उनकी कार की चाबी निकाली तो वह मारपीट करने लगे। इस पर हमने पलासिया थाने पर सूचना दी तो बीट के जवान मदन और वैभव वहां पहुंचे। आरोपी युवकों ने वैभव की पिटाई कर दी। इस दौरान वह अपने मोबाइल से आरोपियों का वीडियो बना रहे थे तो एक आरोपी ने उनका मोबाइल भी छीन कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हमने थाने पर जाकर केस दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

गुरुवार को टीआई ने आरोपी युवकों को पकड़ने के बाद उनका उसी जगह पर जुलूस निकाला। आरोपियों में रामसिंह परिया निवासी बड़ी ग्वालटोली, लोकेश पारिया, लक्की व अन्य साथी शामिल थे। टीआई ने क्षेत्र के सभी लोगों के सामने युवकों को चेताते हुए कहा कि फिर ऐसा किया तो यहीं चौराहे पर पटक-पटक कर मारूंगा। इसके बाद युवकों को वापस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। टीआई मनीष मिश्रा दोपहर में फिर से आरोपियों को लेकर बड़ी ग्वाल टोली इलाके में पहुंचे। यहां सभी आरोपी युवकों को इलाके में पैदल घुमाया और पुलिस से ना उलझने की हिदायत दी। इसके बाद टीआई स्टाफ के साथ उन्हें पुलिस जीप से थाने ले आए।

 464,440 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *