होम » महिला पत्रकार के साथ बीजेपी सांसद बृजभूषण की बदतमीजी, माइक तोड़कर पत्रकार को किया बेइज्जत।

महिला पत्रकार के साथ बीजेपी सांसद बृजभूषण की बदतमीजी, माइक तोड़कर पत्रकार को किया बेइज्जत।

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अकड़ कम नहीं हो रही है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के बृजभूषण को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसी बीच अब भाजपा सांसद ने द्वारा महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बृजभूषण ने ऑन कैमरा न सिर्फ महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की बल्कि कार के गेट से दबाकर उसका माइक भी तोड़ दिया।

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने तो आज हद ही कर दी। एक महिला पत्रकार ने उनसे कुछ सवाल क्या पूछ लिए। वो तो ऐसे तिलमिला गए जैसे उनके घर पर किसी ना डाका डाल लिया हो। दरअसल, महिला पत्रकार ने उनसे सिर्फ इतना ही पूछा था कि पुलिस ने आपके खिलाफ यौन शोषण के मामले में आरोपपत्र दायर किया है, तो अब आप क्या इस्तीफा देंगे? इस पर उन्होंने पहले तो पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया और इसके बाद सवालिया लहजे में कहा कि भला हम क्यों इस्तीफा देंगे? इसके बाद वो अपनी गाड़ी से चले गए।

हालांकि, महिला पत्रकार यहीं नहीं रुकीं। महिला पत्रकार ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार का विरोध किया और सवाल पूछती रही लेकिन आप बृजभूषण शरण सिंह की विकृत मानसिकता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि उनकी गाड़ी के गेट पर महिला पत्रकार का हाथ भी दब गया था, लेकिन अपने अहंकार में चूर बृजभूषण को इसका तनिक भी बोध नहीं रहा। वो तो महज अपने अहंकार में ही मशगूल थे। बहरहाल अब उनके इस रवैये का सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। इस मामले का खुद दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल ने संज्ञान लिया है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अपना आक्रोश जाहिर किया है। आइए , आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

क्या बोलीं स्वाति मालीवाल

वहीं, स्वाति मालीवाल के इस ट्वीट के बाद अन्य लोगों ने भी बृजबूषण के इस रवैये का विरोध किया है। इसके अलावा विपक्ष की तऱफ से भी इस मसले को रेखांकित करके मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस मामले पर किसने क्या कहा है?

जानें पूरा माजरा

बता दें कि बीते दिनों महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक माह तक बाकायदा महिला पहलवानों ने आंदोलन भी किया था , लेकिन अभी तक बृजभूषण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि, उनके खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दायर किया है। वहीं, अब मामले में आरोपपत्र भी दायर किया जा चुका है, लेकिन महिला पहलवानों की ओर से जिस तरह की कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है, वो अभी तक नहीं की गई है।

 381,899 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *