मतदाता सूची में संशोधन हेतु दावे-आपत्तियां लेने दो दिन लगाए जाएंगे शिविर

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आमजन को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी देने तथा मतदाता सूची के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने के लिए 19 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन गत नौ नवम्बर को सभी निर्धारित स्थलों में कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ तैनात किए गए हैं। आमजन को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी देने तथा मतदाता सूची के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने के लिए 19 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ इन शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त करें तथा आवेदन पत्रों को गरूड़ एप में दर्ज कराएं।
बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के अंतर्गत नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अभियान चलाया जा रहा
है। 01 जनवरी 2023 को जो भी युवा 18 वर्ष के हो रहे हैं, वे सभी नवीन मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन संबंधी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आठ दिसंबर तक बीएलओ नजदीकी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे, वहां पर जा कर समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बाद आने वाले समय में अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाएं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से सभी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। बता दें कि अगले साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे कि पात्र युवा अपने मतदान का उपयोग कर सके। इसके लिए बीएलओ केंद्रों पर लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ रहे हैं।
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
33,198 total views