कलेक्टर मनीष सिंह का तबादला, इलैया राजा होंगे इंदौर के नए कलेक्टर

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ने से लेकर माफियाओं के लिए काल बने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को अब मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ-साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे महायोजनो की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौंपी है। 2 साल और 7 महीने इंदौर कलेक्टर रहते हुए मनीष सिंह के खाते में अनेकों उपलब्धियां है।
उन्होंने हर मोर्चे पर गुड गवर्नेंस देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. माफियाओं की तो उन्होंने नींद ही हराम कर दी..राशन माफिया से लेकर मिलावट खोर, कलाबाजारी, नशे के कारोबारी और जमीनों से जुड़े हैं तमाम भू माफियाओं के खिलाफ उन्होंने दबंगता से कार्रवाई की. यही कारण है कि अब तक के सभी कलेक्टरों की तुलना में मनीष सिंह सर्वाधिक चर्चित, सफल और जनता के कलेक्टर के रूप में लोकप्रिय रहे |

अगले साल चूंकि विधानसभा के चुनाव होना है और 3 साल पूरे होने के चलते उनका तबादला मार्च तक होना ही था , लेकिन उसके पहले अभी जनवरी माह में इंदौर में दो बड़े आयोजन होना है , लिहाजा उसकी जिम्मेदारी मनीष सिंह को सौंपी गई है और उन्हें शासन ने MD औद्योगिक विकास बनाया गया है और उनकी जगह इंदौर के नए कलेक्टर इलैया राजा होंगे, जो वर्तमान में जबलपुर के कलेक्टर है. मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। देर रात आई सूची के अनुसार 14 जिलों के कलेक्टर बदले गए है।
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
1,115 total views