होम » एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस चौकी में रचाई शादी।

एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस चौकी में रचाई शादी।

महोबा जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. यहां घर से भागे प्रेमी युगल की पुलिस चौकी के अंदर शादी करवा दी गई. पुलिस चौकी के अंदर हुई इस शादी के पुलिसवाले और स्थानीय निवासी गवाह बने. उन्होंने ही इस शादी को संपन्न कराया और वर-वधु को अपना आशीर्वाद देकर रवाना किया.

बुंदेलखंड के महोबा में एक अनूठा विवाह देखने को मिला. जहां मंडप भी था, दूल्हा भी था और दुल्हन भी थी. लेकिन जगह सरकारी थी. यानी पुलिस चौकी में ही युवक और युवती ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर विवाह संपन्न किया. एक-दूसरे को प्रेम करने वाले युवक-युवती चंद मिनटों में पति पत्नी बन गए. जाहिर-सी बात है कि विवाह जब पुलिस चौकी में हुआ तो बाराती भी पुलिसवाले बने. लंबे समय के इंतजार के बाद दोनों की मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि घरवालों की नाराजगी की परवाह किए बगैर दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खा लीं.

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 11,121 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होम
वीडियो
खोजे
अपलोड न्यूज़